सहारनपुर, नवम्बर 16 -- देवबंद। हिंद की चादर साहिब श्री गुरु तेग बहादुर और उनके शिष्यों मतिदास, सतिदास और दयाला जी के 350वें शहीदी पर्व पर जाग्रति यात्रा निकाली गई। पनियाली कासिमपुर स्थित गुरुद्वारा हरगोबिंद साहिब से यात्रा का शुभारंभ पुष्पवर्षा के साथ हुआ। पंजाबी समाज द्वारा यात्रा के नगर स्थित सुभाष चौक पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने पालकी साहिब में विराजमान गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष माथा टेककर अरदास की। यात्रा की अगुवाई पंज प्यारे कर रहे थे। जबकि उसके पीछे निशान साहिब लिए सेवादार तथा सबसे पीछे सोनीपत से आई पालकी साहिब चल रही थी। गुरुद्वारा कमेटी की ओर से पांच प्यारों व बाबा रणजीत सिंह को सिरोपा देकर सम्मानित किया गया। यहां से जाग्रति यात्रा रामपुर मनिहारान के लिए रवाना हुई। इस दौरान गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान स...