जमशेदपुर, अगस्त 23 -- जमशेदपुर। सिखों के नौवें गुरु, धर्म के रक्षक और मानवता के प्रतीक श्री गुरु तेग बहादुर जी महाराज की शहादत को समर्पित भव्य शहीदी नगर कीर्तन का मानगो में गर्मजोशी के साथ होगा। 26 अगस्त को श्री गुरु सिंह सभा, मानगो कमिटी द्वारा मानगो चौक पर पुष्पवर्षा और गतका के हैरतंगेज प्रदर्शन के साथ नगर कीर्तन स्वागत किया जाएगा।श्री गुरु सिंह सभा, मानगो कमिटी और संगत इस पवित्र अवसर पर पूरे उत्साह और श्रद्धाभाव के साथ एकत्रित होकर गुरु जी को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करेगी।श्री गुरु सिंह सभा, मानगो कमिटी के महामंत्री जसवंत सिंह जस्सू और आयोजनकर्ता सीजीपीसी के प्रधान भगवान सिंह ने कहा कि ने शहीदी नगर कीर्तन के स्वागत के लिए व्यापक तैयारियां की जा रहीं हैं। नगर कीर्तन के स्वागत में साध संगत द्वारा पूरी आस्था और भक्ति के साथ पुष्पवर्षा की...