रामपुर, सितम्बर 10 -- दढ़ियाल में मंगलवार दोपहर श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की शहादत के 350वें वर्ष को समर्पित शहीदी नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। नगर कीर्तन असाम से शुरू हुआ था और आनंदपुर साहिब में जाकर समाप्त होगा। उत्तराखंड के काशीपुर से दढ़ियाल पहुंचने पर नगर कीर्तन का जोरदार स्वागत किया गया। सेवादारों द्वारा झाड़ू और पौधा लगाकर सड़कों को साफ किया और पीछे श्री साहिब की सवारी को फूलों से स्वागत किया गया। नगर कीर्तन चौकी क्षेत्र के काशीपुर रोड से दढ़ियाल रोड तेलीपुरा गुरुद्वारा से चलकर दढ़ियाल से टांडा बाजपुर रोड होते हुए बिलासपुर की ओर रवाना हो गया। बताया गया है कि नगर कीर्तन मुंशीगंज , स्वार होते हुए बिलासपुर , रामपुर होते हुए गढ़मुक्तेश्वर जाएगा और वहां पर रात्रि विश्राम करने के बाद अपना आगे का सफर तय करेगा। नगर कीर्तन के स्वागत के लिए...