सहारनपुर, दिसम्बर 26 -- खलासी लाइन स्थित उत्तर रेलवे पंचायती गुरुद्वारा में सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह के चारों साहिबजादों तथा माता गुजरी कौर का शहीदी दिवस बड़ी श्रद्धा और सत्कार के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के अंत में अटूट लंगर का वितरण किया गया। शुक्रवार को आयोजित शहीदी समागम कार्यक्रम की शुरुआत सहज पाठ के भोग से हुई, जिसके बाद गुरुमत विचार रखे गए। निहंग बाबा गढ़गज सिंह ने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह जी के परिवार की शहादत विश्व इतिहास में अद्वितीय है। यह शहादत केवल सिख धर्म ही नहीं, बल्कि हिंदू धर्म की रक्षा और जुल्म के विरोध के लिए थी। उन्होंने बताया कि गुरु गोबिंद सिंह जी ने मात्र नौ वर्ष की आयु में अपने पिता गुरु तेग बहादुर को हिंदू धर्म की रक्षा हेतु दिल्ली के चांदनी चौक में शहादत देने के लिए विदा किया। बताया कि मुगल बादशा...