मुरादाबाद, मई 30 -- श्री गुरुद्वारा सिंह सभा बिलारी में सिख धर्म के पांचवे गुरु श्रीअर्जन देव जी के शहीदी पर्व पर शुक्रवार को बहन चरनजीत कौर ने सुखमनी साहब का पाठ किया। इसके उपरांत शबद,कीर्तन, अरदास के बाद ठंडे पानी की छवील लगाई गई। श्री गुरु अर्जन देव जी के शहीदी दिवस पर बहन चरणजीत कौर ने विस्तार से प्रकाश डाला और उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। अरदास के बाद प्रसाद वितरण किया गया। गुरुद्वारे में और नेहरू पार्क पर छबील लगाकर शरबत राहगीरों को बांटा गया। इस मौके पर मनजीत सिंह खुराना, मगन लांबा, कबीर लांबा, सरदार दिलवारा सिंह, सरदार सरजीत सिंह, जसपाल सिंह, सरदार निर्मल सिंह, रजनीश गर्ग,छविराज चावला,जसपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...