सहारनपुर, नवम्बर 23 -- सहारनपुर। श्री गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहादत दिवस पर रविवार को गुरु तेग बहादर पब्लिक स्कूल द्वारा भव्य साइकिल रैली का आयोजन किया गया। रैली का स्वागत शहर के विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा से किया गया। विशेष बात यह रही कि सिटी मजिस्ट्रेट कुलदीप सिंह स्वयं साइकिल चलाकर रैली में शामिल हुए और प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया। रैली का शुभारंभ गुरु तेग बहादर पब्लिक स्कूल परिसर में सिटी मजिस्ट्रेट कुलदीप सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया। उन्होंने कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर जी की शहादत मानवता, त्याग और धार्मिक स्वतंत्रता की महान मिसाल है। उनके आदर्श और शिक्षाएं आने वाली पीढ़ियों को सदैव प्रेरित करती रहेंगी। स्कूल के प्रबंधक स. सतविंदर सिंह माकन ने कहा कि गुरु तेग बहादुर जी ने धर्म और मानवता की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदा...