हरिद्वार, मई 30 -- सिख धर्म के पांचवें गुरु अर्जुन देव का शहीदी दिवस शुक्रवार श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया। कनखल के निर्मल संतपुरा आश्रम गुरुद्वारा के अध्यक्ष संत जगजीत सिंह शास्त्री ने कहा कि गुरु अर्जुन देव ने सिख कौम के लिए हंसते-हंसते शहादत दी। उन्होंने अन्याय के विरुद्ध आवाज उठाई और लोगों को सत्य और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। शहीदी दिवस पर जगह-जगह राहगीरों को शरबत और चना प्रसाद बांटा गया। निर्मल विरक्त कुटिया के संचालक बाबा पंडित ने कहा कि गुरु अर्जुन देव ने गुरु ग्रंथ साहिब का संकलन किया तथा सुखमनी साहिब की रचना कर मानवता को शांति और सुख का संदेश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...