अलीगढ़, नवम्बर 10 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। गुरमत सत्संग सभा पंजाबी क्वार्टर के सहयोग से गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में साहिब श्री गुरु तेग बहादुर का 350 साला शहीदी दिवस श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग गुरुद्वारे शबद कीर्तन का आनंद लेने पहुंचे। गुरुमुख सिंह यूपी सिख मिशन, विशाल दीप सिंह हजूरी रागी जत्था, गुरुमुख सिंह हेड ग्रंथी तख्त श्री अकाल तख्त साहिब श्री अमृतसर साहिब और अमनदीप सिंह माता कोला वाले ने संगतो को कथा और कीर्तन द्वारा निहाल किया। जत्थेदार भूपेंद्र सिंह ने बताया कि गुरु तेग बहादुर गुरु हरगोविंद सिंह के सबसे छोटे बेटे थे। इप्तिखार खां कश्मीर का गवर्नर था। उसने कश्मीरियों पर बहुत जुल्म किए। इस जुल्म से दुखी होकर पंडित कृपाराम की रहनुमाई में पंडितों का एक दल 25 मई 1975 ईस्वी को भी अनंदपुर साहिव आया...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.