वाराणसी, नवम्बर 26 -- रामनगर (रामनगर), संवाददाता। गुरु तेगबहादुर के शहीदी दिवस पर मंगलवार को गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की समूह साध संगत ने रामनगर स्थित गुरद्वारे से प्रभातफेरी निकाली। इस अवसर पर उनके चित्र श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। प्रभातफेरी में महिलाएं, पुरुष, बच्चे ढोल-मजीरे के साथ भजन कीर्तन करते निकले। पूर्वाह्न में दरबार सभा में लोगों ने मत्था टेका और गुरु तेग बहादुर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया। इस अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मंजीत सिंह ने कहा कि गुरुजी ने समाज को हर प्रकार से जोड़ने का कार्य किया। हमें उनके जीवन के आदर्शों को आत्मसात करने की जरूरत है। दिन में लंगर बरताया गया। पार्षदों के माध्यम से जरूरतमंदों के बीच कम्बल का वितरण किया गया। शाम 7 बजे से 10 बजे तक कीर्तन दरबार सजा और लंगर चल...