पीलीभीत, दिसम्बर 5 -- श्री गुरु तेग बहादुर इंटर कालेज मरौरी खास में शहीदी दिवस पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। विधायक विवेक वर्मा ने प्रतियोगिता का शुभारंभ कर बच्चों का हौसला बढ़ाया। प्रतियोगिता में गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल बमरौली, रूप देवी पब्लिक स्कूल बिलसंडा तथा अन्य विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। दो दिवसीय कार्यक्रम में पहले दिन दौड़ ,खो-खो, चक्का फेंक, रिले रेस का आयोजन हुआ। जिसमें 200 मीटर बालक वर्ग में प्रथम व द्वितीय स्थान श्री गुरु तेग बहादुर इंटर कालेज, तृतीय स्थान श्री गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल बमरौली ने प्राप्त किया । 200 मी. बालिका रेस में प्रथम स्थान सृष्टि,द्वितीय स्थान अंशिका, तृतीय स्थान सुमनदीप कौर श्री ने प्राप्त किया। 1000 मीटर रेस बालक वर्ग में प्रथम स्थान अभिषेक, द्वितीय स्थान रेशम सिंह ने प्राप्त किया। अध्...