सहारनपुर, नवम्बर 25 -- देवबंद। हिंद की चादर साहिब श्री गुरु तेग बहादुर महाराज, भाई मतीदास, भाई सतीदास व भाई दयाला के 350 वें शहीदी पर्व पर नगर में प्रभात फेरी निकाली गई। इस दौरान संगतों ने फूलों की वर्षा कर प्रभातफेरी का स्वागत किया। मंगलवार को गुरुद्वारा साहिब से प्रारंभ हुई प्रभात फेरी सुभाष चौक, रेलवे रोड़ इंडस्ट्रियल स्टेट, लाजपत नगर कालोनी, ब्रह्मपुरी कालोनी अशोक विहार, कैलाशपुरम कालोनी होते हुए वापिस गुरुद्वारा साहिब पहुंचकर संपंन हुई। इस दौरान गुरु तेग बहादुर साहिब, प्रणाम शहीदा नूं व जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल के जयकारों से वातावरण भक्तिमय बना रहा। प्रभात फेरी का क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर संगत ने फूलों की वर्षा कर स्वागत किया। प्रभात फेरी में सबसे आगे हाथों में निशान साहिब लिए छोट बच्चे चल रहे थे। भाई गुरदयाल सिंह, चंदद्रीप ...