प्रयागराज, नवम्बर 22 -- श्री गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस पर तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभांरभ रविवार को गुरुद्वारा तप स्थान श्री गुरु तेग बहादुर साहिब पक्की संगत अहियापुर में होगा। शनिवार को सिविल लाइंस स्थित होटल मिलन में आयोजित प्रेसवार्ता में महंत ज्ञान सिंह ने कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के तहत रविवार को सुबह 10 बजे पक्की संगत से नगर कीर्तन यात्रा निकाली जएगी। यात्रा पंज प्यारे की अगुवाई में शुरू होगी। 24 नवंबर को गुरुद्वारा पक्की संगत में शाम छह बजे शहादत स्मृति कीर्तन दरबार सजेगा और गुरु के जीवन दर्शन पर समागम होगा। 25 नवंबर को शहीदी दिवस पर गुरुद्वारा पक्की संगत में कीर्तन दरबार सजेगा, सामूहिक अरदास और गुरु का लंगर होगा। गुरुसिंह सभा खुल्दाबाद के अध्यक्ष हरजिदंर सिंह ने कहा कि शहीदी दिवस पर रक्तदान और ...