कानपुर, नवम्बर 15 -- कानपुर। श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की 350वीं शहादत वर्षगांठ पर 23 से 25 नवम्बर तक मोतीझील में शहीदी दिवस मनाया जाएगा। श्री गुरु सिंह सभा, कानपुर महानगर की बैठक में तैयारियों की समीक्षा की गई। सभा के चेयरमैन और पूर्व एमएलसी सरदार कुलदीप सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में सिमरनजीत सिंह सीए, मोकम सिंह, गुरविंदर सिंह बिट्टू, संजय टंडन, गुरविंदर सिंह वासू, तेजिंदर पाल सिंह, सुखप्रीत सिंह बंटी आदि पदाधिकारी मौजूद रहे। 23 नवम्बर को विशाल नगर कीर्तन गुरुद्वारा बाबा श्री चंद्र जी से आरम्भ होकर मोतीझील स्थित गुरु गोबिंद सिंह तक पहुंचेगा। 24 एवं 25 नवम्बर को दिव्य कथा-कीर्तन होगा। गुरु साहिब की शहादत गाथा का अमृतमय वाचन होगा। 25 नवम्बर को छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में गुरु तेग बहादुर साहिब शोधपीठ की स्थापना का उद्घा...