रामपुर, जून 1 -- सिख समाज के पाचवें गुरू गुरू अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस पर शादीनगर हजीरा गांव में पूर्व मडल अध्यक्ष सोमपाल सिह के नेतृत्व में सुबह ग्यारह बजे छवील का आयोजन किया गया। जिसमें सुह पंडित ने पाठ कर छवील का शुभारम्भ किया। स्वार- बिलासपुर रोड पर सुबह से ही मीठा शर्वत पीने वालो की भीड़ रही। इस मौके पर सुरेन्द्र सिह,डाक्टर परमजीत सिह ,पूरन सिह,खरक सैन,सुन्दर लाल,विजय कुमार,राजपाल सिह,सुन्दर लाल,जुगेश कुमार,हिमाशु,रविन्द्र सिह,मंत्री,दीपक कुमार,रामचन्दर,बाबू,आदि लोगो ने भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...