मेरठ, नवम्बर 26 -- मवाना। बाल भारती पब्लिक स्कूल, मवाना में मंगलवार को गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने नौवें सिख गुरु गुरु तेग बहादुर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया और उनके अद्वितीय बलिदान को स्मरण किया। कार्यक्रम के दौरान प्रधानाध्यापिका संगीता रस्तोगी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि वर्ष 1675 में मुगल बादशाह औरंगजेब के आदेश पर गुरु तेग बहादुर का दिल्ली के चांदनी चौक में सार्वजनिक रूप से बलिदान हुआ था, जहां आज शीशगंज गुरुद्वारा स्थापित है। कार्यक्रम को सफल बनाने में अनुष्का वर्मा, मनीष खन्ना, रितु सिंघल, स्वाति खन्ना, रवि सहगल सहित अन्य शिक्षकों का विशेष सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...