अलीगढ़, सितम्बर 11 -- अलीगढ़। गुरु तेग बहादुर के 350 साला शहीदी दिवस पर असम से जागृति यात्रा निकाली गई। बुधवार को यात्रा अलीगढ़ पहुंची। गुरुद्वारा सूतमिल समूह सिख संगत की तरफ से जागृति यात्रा का स्वागत किया गया। सरदार भूपेंद्र सिंह ने बताया कि धन धन गुरु तेगਗ बहादुर साहिब महाराज के 350 साला शहीदी दिवस के उपलक्ष में असम के गुरुद्वारा थोबडी साहिब जागृति यात्रा शुरु की गई है। 25 नवंबर को शहीदी दिवस मनाया जाएगा। यहां पर फूल बरसा कर यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। बस समेत अन्य वाहनों से यात्रा में शामिल 250 लोगों का अलीगढ़ में आना हुआ। चौराहे पर स्वागत के लिए पूरी तैयारी कर रखी थी। पांडाल सजाया गया था। जलपान के बाद यात्रा आगरा के लिए रवाना हुई। वहां पर रात्रि विश्राम के बाद यात्रा ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेगी। यात्रा का समापन तख्त श्री केसगढ...