रामपुर, नवम्बर 21 -- श्री गुरु तेग बहादुर साहिब महाराज एवं भाई मति दास, भाई सती दास एवं भाई दयाला के 350वें शहादत शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा संत भाई जी बाबा में सिंघ सेवक जत्थे द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में गुरुवार को पंजाब से आए रागी जत्था भाई बलविंदर सिंह रंगीला द्वारा गुरुद्वारा साहिब में सुबह नौ बजे से 10.30 बजे तक शब्द कीर्तन किए गए एवं श्री गुर तेग बहादुर साहिब एवं भाई मति दास, भाई सती दास एवं भाई दयाला की शहादत पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। कीर्तन उपरांत गुरु के अटूट लंगर बांटे गए। रात्रि कार्यक्रम में सहज पाठ साहिब संगति रूप में हुए जिसकी समाप्ति 25 नवंबर को होगी। कार्यक्रम में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं सिंह सेवक जत्थे के प्रधान दर्शन सिंह खुराना, सिंघ सेवक जत्थे से सचिव त्रिलोचन सिंह वाधवा, म...