जमशेदपुर, सितम्बर 26 -- तख्त श्री हरमंदिर साहिब पटना से शुरू हुई शहीदी जागृति यात्रा का साकची गुरुद्वारा साहिब पहुंचने पर स्वागत किया गया। सुबह 10 बजे रामदास भट्ठा बिष्टूपुर से जागृति यात्रा कदमा गुरुद्वारा पहुंची, जहां से सोनारी गुरुद्वारा और मरीन ड्राइव होते हुए साकची गुरुद्वारा लगभग 11.20 बजे पहुंची। सिखों के नौवें गुरु गुरु तेग बहादुर साहिब जी और उनके साथ शहीद हुए भाई मती दास, भाई सती दास, और भाई दियाला जी की 350वीं शहादत स्मृति को समर्पित यह यात्रा देश के विभिन्न प्रांत से होती हुए आनंदपुर साहिब में संपन्न होगी। गुरुवार को पालकी साहिब साकची गुरुद्वारा पहुंची। बोले सो निहाल सतश्रीअकाल और हिन्द दी चादर, गुरु तेग बहादुर के उद्घोष से आसमान गूंज उठा। गुरुद्वारा परिसर को सुंदर ढंग से सजाया गया था। स्कूली बैंड और एनसीसी की परेड के साथ पालकी...