घाटशिला, सितम्बर 25 -- बहरागोड़ा। बहरागोड़ा से विधायक समीर कुमार महंती ने बुधवार को श्री गुरु तेग बहादुर जी महाराज, भाई मती दास जी, भाई सती दास जी और भाई दयाल जी की 350वीं शहीदी शताब्दी को समर्पित शहीदी जत्था यात्रा में भाग लिया। यह यात्रा पटना साहिब स्थित श्री तख्त हरिमंदिर साहिब से शुरू हुई। इस यात्रा का उद्देश्य गुरु तेग बहादुर जी और उनके साथियों के बलिदान को याद करना और लोगों तक गुरु परंपरा तथा शहीदी परंपरा का संदेश पहुंचाना है। यह जत्था बिहार, झारखंड, ओडिशा, बंगाल, दिल्ली, उत्तराखंड, और हरियाणा सहित कई राज्यों से होकर गुजर रहा है। विधायक समीर महंती ने बहरागोड़ा में एनएच में इस यात्रा में शामिल होने को एक आत्मिक अनुभव बताया। उन्होंने तख्त हरिमंदिर साहिब प्रबंधक समिति और गुरु संगत का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ऐसी यात्राएं समाज क...