हापुड़, मई 30 -- सिख पंथ की सर्वोच्च संस्था शिरोमणी गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी की धर्म प्रचार कमेटी श्रीअमृतसर साहिब के नेतृत्व में यूपी सिख मिशन हापुड़ द्वारा हापुड़ की सभी सिख संगतों के सहयोग से पंचम गुरु श्रीगुरु अर्जन देव का शहीदी गुरु पर्व मनाया गया। गुरुद्वारा श्रीगुरु नानक दरबार तहसील चौपला हापुड़ में आयोजित कार्यक्रम में श्रीअखंड पाठ साहब के भोग उपरांत भाई कामेंद्र सिंह के रागी जत्थे ने गुरबाणी का मनोहर कीर्तन किया। भाई गुरविंदर सिंह प्रचारक ने गुरू की शहादत पर प्रकाश डाला। उत्तर प्रदेश सिख मिशन के प्रभारी सरदार बृजपाल सिंह ने बताया कि गुरु साहिब ने मौके की हुकूमत के जबर जुल्म और अत्याचार के खिलाफ अपनी शहादत देकर भारत वर्ष को आजाद करवाने में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया था। ज्ञानी प्रभदयाल सिंह हेड ग्रंथी साहब ने समूह संगत के साथ सभी क...