बहराइच, जुलाई 9 -- बहराइच। नवासा ए रसूल हजरत इमाम हुसैन व उनके 72 शोहदाए कर्बला की शहादत के तीसरे दिन सेयुम की मजलिस हुई। सुबह से शाम तक इमामबाड़ा व घरो में मजलिसों का सिलसिला चला। फिदा अब्बास जैदी ने बताया कि सेयुम की पहली मजलिस नुसरत हुसैन के अजाखाने पर हुई। इसमें कर्बला में हुई शहादत के बयान पर लोगों के आंसू निकल पड़े। इस सिलसिले की आखिरी मजलिस इमामबाड़ा नवाब साहब में हुई। फरहत हुसैन, सुल्तान मेंहदी, मौलाना अजीम अब्बास, बिहार के मौलाना फैज अब्बास ने खिताब किया। शाम को कर्बला में मजलिस हुई। जहां पर ताजिये दफ़न किये गये है। वहां पर नजर दिलाई गई ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...