रुडकी, नवम्बर 26 -- क्षेत्र के शहीदवाला ग्रांट गांव में बुधवार को ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने आंतरिक सड़कों के निर्माण कार्य का विधिवत उद्घाटन किया। यह निर्माण कार्य एक करोड़ रुपये की लागत से कराया जा रहा है, जिसके पूरा होने पर ग्रामीण का आवागमन काफी शुगम होगा। विधायक रवि बहादुर ने कहा कि ग्रामीण विकास के लिए लगातार काम किया जा रहा है और हर गांव को बेहतर सड़क सुविधा उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता में शामिल है। उन्होंने आश्वासन दिया कि क्षेत्र में लगातार विकास कार्य जारी रहेंगे। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान ग्राम प्रधान शुभम चौहान,आदेश कटारिया, अमित भगत, दानिश उमर, मुसर्रत आदि ने कहा कि मार्ग खराब होने से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। सड़कों के निर्माण से स्कूल, बाजार और स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंच आसान होगा और ग्रामीणों क...