सीवान, मई 3 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। राजद के पूर्व सांसद डॉ. मो. शहाबुद्दीन की चौथी पुण्यतिथि टाउन हॉल में शुक्रवार को मनाई गई। श्रद्धांजलि समारोह की शुरुआत पूर्व सांसद के तैलचित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि कर की गई। राजद कार्यकर्ताओं व प्रशंसकों ने पूर्व सांसद के तैल चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी। शहाबुद्दीन साहब अमर रहे के नारे लगाते हुए समर्थक व पार्टी नेताओं ने अपनी श्रद्धा निवेदित की। कार्यक्रम स्थल पर शहाबुद्दीन साहब अमर रहें, हिना शहाब जिन्दाबाद,ओसामा शहाब जिन्दाबाद के गगन भेदी नारे लगते रहे। बहरहाल, श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष व सीवान सदर विधायक अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन अपने संसदीय जीवन में विकास के प्रति पूर्ण समर्पित थे। उन्होंने ...