आरा, दिसम्बर 17 -- -बिहिया में शाहाबाद दुग्ध उत्पादक संघ के 28वें स्थापना सह दूध दिवस का हुआ आयोजन -किसानों को दूध की मात्रा बढ़ाने और हर रोज पांच लाख लीटर दूध उत्पादन का मिला लक्ष्य आरा, एक संवाददाता। भोजपुर के बिहिया स्थित पशु आहार कारखाना में बुधवार को शाहाबाद दुग्ध उत्पादक संघ का 28वां स्थापना दिवस सह दूध दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सुधा डेयरी के एमडी धनंजय कुमार, अध्यक्ष अजय कुमार, कॉम्फेड प्रबंधक अमित कुमार सुमन व पूर्व अध्यक्ष विनोद कुमार यादव और जय कुमार सिंह के साख डेयरी गव्य विकास पदाधिकारी समेत पूरे शाहाबाद के सुधा से जुड़े हजारों किसान शामिल हुए। कार्यक्रम में सुधा डेयरी से जुड़े किसानों और समितियों को प्रोत्साहित किया गया और सबसे अधिक दूध देने वाले किसानों को पुरस्कृत किया गया। इसके बाद सुधा डेयरी अपने ...