चंदौली, दिसम्बर 8 -- शहाबगंज, हिन्दुस्तान संवाद। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आगामी 12 दिसम्बर को ब्लॉक मुख्यालय पर भव्य विवाह समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में 50 जोड़ों का विवाह होगा। सभी जोड़ों का सोमवार को खण्ड विकास अधिकारी की देखरेख में सत्यापन का कार्य पूर्ण किया गया। शासन की महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजना के अंतर्गत आयोजित होने वाली मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह सामाजिक समरसता और गरीब, वंचित परिवारों को आर्थिक सहारा प्रदान करने के उद्देश्य से रखा गया है। योजना के अनुसार सरकार प्रत्येक कन्या के खाते में 60,000 रुपये की धनराशि भेजी जायेगी। इसके अतिरिक्त विवाह योग्य सामग्री के रूप में दूल्हा-दुल्हन को 25,000 रुपये मूल्य का सामान उपलब्ध कराया जाएगा, जबकि शादी के आयोजन पर 15,000 रुपये व्यय किए जाएंगे। पूरी प्रक्रिया पारदर्श...