चंदौली, फरवरी 27 -- शहाबगंज, हिन्दुस्तान संवाद। सहकारिता मंत्रालय के निर्देश पर विकास क्षेत्र शहाबगंज में सात नई सहकारी समितियों के निर्माण के लिए हरी झंडी दे दिया है। इसी के साथ न्याय पंचायत स्तर पर समितियों की स्थापना कराने का कार्य प्रारंभ करा दिया गया है। शहाबगंज में 11 न्याय पंचायत है लेकिन अभी तक सिंघरौल समिति का ही स्थापना न्याय पंचायत स्तर है लेकिन बाकी न्याय पंचायत शहाबगंज, खरौझा और इलिया समिति से जुड़कर कार्य कर रहे है। जिससे किसानों को उर्वरक के लिए काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इसके बन जाने से धान बेचने के लिए भी जो समस्या आती है वह दूर होगी। नई समितियों के बनने से न्याय पंचायत स्तर पर ही उर्वरक की उपलब्धता हो जायेगी। जिससे किसानों को भटकना नही पड़ेगा। वही समिति पर ही धान क्रय केंद्र खुलने से किसानों को धान बेचने में ...