कानपुर, नवम्बर 23 -- श्री गुरु सिंह सभा कानपुर महानगर की ओर से गुरु तेग बहादुर साहिब जी का तीन दिवसीय शहीदी पर्व शुरू शाही रथ पर थी गुरु महाराज की सवारी, झाड़ू लगाकर आगे बिछाए जा रहे थे फूल, चल रहा था वाहे गुरु का जाप कानपुर, वरिष्ठ संवाददाता। हिंद की चादर श्री गुरु तेग बहादुर साहिब के तीन दिवसीय 350 वें शहीदी पर्व पर रविवार को भव्य नगर कीर्तन निकाला गया। नगर कीर्तन श्री गुरु ग्रंथ साहिब की छत्रछाया और पंज प्यारों की अगुवाई में निकाला गया। वाहे गुरु के जाप के बीच जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल का जयघोष हो रहा था। नगर कीर्तन का पुष्प वर्षा कर जगह-जगह स्वागत किया गया। श्री गुरु सिंह सभा कानपुर महानगर मोतीझील में तीन दिवसीय 'शहीदी दिवस' मनाता है। पहले दिन गुरुद्वारा श्री चंद्र दरबार गोविंद नगर से नगर कीर्तन निकाला जाता है। अरदास के बाद यहां स...