अलीगढ़, जुलाई 6 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। शनिवार का दिन इमाम हुसैन की शहादत का दिन था। इसी दिन को याद कर लोगों ने मातम मनाया। काले कपड़े पहन कर नगला मल्लाह से बड़ा जुलूस निकला। जुलूस में लोगों ने गम और गुस्से का इजहार किया। जुलूस विभिन्न स्थानों पर होता हुआ बेतुल सलात पहुंचा। यहां से जुलूस रविवार की सुबह कर्बला के लिए निकलेगा। अलम का जुलूस रात 11 बजे नगला मल्लाह से मो. मेहंदी के घर से निकला। बड़ी संख्या में अकीदतमंद काले कपड़े पहने नंग पैर जुलूस में शामिल हुए। इमाम हुसैन की शहादत को याद करते हुए जुलूस आगे बढ़ा। मातम करते हुए जुलूस फ्रेंड कॉलोनी चौराहा, मेरी लॉज पहुंचा। यहां पर और भी अलम जुलूस में शामिल हो गए। जुलूस यहां से चलकर सर सैयद नगर, मेडिकल रोड, प्रिंट प्वाइंट, एडीएम कंपाउंड, सर सैयद हाउस, पीवीसी लॉज, वीसी लॉज से भूगोल विभाग ह...