रामगढ़, नवम्बर 24 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला प्रखंड के लुकैयाटांड़ बरलंगा में 27 नवंबर को आयोजित मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दादा सोबरन सोरेन के शहादत दिवस समारोह की तैयारी जोर शोर से चल रही है। इसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत कई मंत्री, विधायक व झामुमो के कद्दावर नेता शामिल होंगे। सभी शहीद सोबरन सोरेन के समाधि स्थल पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। शहादत दिवस समारोह में बड़ी संख्या में लोगों के आने की संभावना को देखते हुए उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज ने जिला व प्रखंड प्रशासन के अधिकारियों के साथ सभा स्थल का दौरा कर निरीक्षण किया। इस दौरान डीसी ने तैयारियों का जायजा लेते हुए विधि व्यवस्था की समीक्षा की। उपायुक्त ने अतिथियों व आमजनों के बैठने की व्यवस्था, मंच, डी एरिया, हेलीपैड, पार्किंग व्यवस्था सहित कार्यक्रम स्थल पर आवश्यक मूलभूत सु...