साहिबगंज, नवम्बर 4 -- साहिबगंज। शहीद नायक सुबोध सिंह के शहादत दिवस पर शहर के सकरुगढ़ स्थित विनय भवन के स्थित उनके स्मृति स्थल पर सोमवार को श्रद्धांजलि एवं सम्मान समारोह हुआ। इस दौरान उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया । देश के प्रति उनके अदम्य साहस व बलिदान को याद किया गया। कार्यक्रम का आयोजन न्यू झारखंड युवा क्लब की ओर से किया गया। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि वार्ड पार्षद गोपाल चौखानी, अभिनेत्री कल्याणी कुमारी , एलसीसी कंप्यूटर सेंटर के प्राचार्य उत्तम कुमार, पिंटू कुमार यादव आदि थे। कार्यक्रम के दौरान शहीद सुबोध सिंह की धर्मपत्नी मंजू सिंह को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने संयुक्त रूप से प्रदान किया। मौके पर ही शहीद दिवस को लेकर आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरस्कार ...