बेगुसराय, सितम्बर 30 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। शहर के पोखरिया स्थित कुशवाहा क्षत्रिय छात्रावास परिसर में समिति के द्वारा शहीद बाबू जगदेव प्रसाद का शहादत दिवस- सह- संकल्प सभा का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता छात्रावास के जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार ने की। जबकि संचालन कोषाध्यक्ष श्याम बिहारी वर्मा ने किया। अध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा कि सामाजिक न्याय के नेता शहीद जगदेव प्रसाद की शहादत को भुलाया नहीं जा सकता है। उनके विचारों को जिंदा रखने और आगे बढ़ाने के लिए संकल्प सभा में हम सभी संकल्प लेते हैं। कोषाध्यक्ष श्याम बिहारी वर्मा ने कहा कि बाबू जगदेव प्रसाद दलित पिछड़ा शोषित वंचित समाज के हक की लड़ाई लड़ते-लड़ते शहीद हो गए। हम भारत सरकार से मांग करते हैं कि उन्हें भारत रत्न का पुरस्कार दिया जाए। सचिव रामबालक महतो ने कहा कि सामाजिक जीवन जीने वाले...