आरा, फरवरी 12 -- पीरो,संवाद सूत्र। शहादत दिवस पर नगर के पीरो गांव स्थित पोखरा के पास वीर मोजाहीद को समर्पित सामुदायिक भवन का लोकार्पण पूर्व केन्द्रीय मंत्री आरके सिंह ने किया। बुधवार को लोकार्पण के बाद सामुदायिक भवन सामूहिक कार्यक्रमों के लिए पीरो की जनता को सौंप दिया गया। स्वागत और परिचय वीर मोजाहीद के बड़े भाई इम्तेयाज उर्फ चांद ने किया। मौके पर राजद के अदिब रिजवी, डीआईजी जीसी मोकामा रविन्द्र भगत, रैप कमांडेट अश्विनी कुमार झा, 47 वीं बटालियन के जियाउ सिंह और एसडीओ अनील कुमार मौजूद थे। पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि देश की रक्षा के दौरान वीर मोजाहीद का बलिदान आम और खास के लिये शिक्षाप्रद है। उनकी स्मृति में हमारे समाज को हर संभव दबे कुचले लोगों के लिए कुछ न कुछ करना चाहिए। अदिब रिजवी ने कहा कि वीर मोजाहीद के सपनों को साकार करने के लिये ...