बलिया, जून 30 -- दलनछपरा। देश की सुरक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीद राजेंद्र कुमार द्विवेदी का 28वां शहादत दिवस रविवार को सादगी पूर्ण तरीके से उनके पैतृक आवास दलनछपरा में मनाया गया। उपस्थित लोगों ने शहीद के वीर गाथा को स्मरण करते हुए उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया। अपने लाल के शहादत को याद कर पिता श्रीकृष्ण मुरारी दूबे भावुक हो गए। इस दौरान आयोजित श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने कहा कि राजेन्द्र की शहादत को किसी भी जनप्रतिनिधियों ने गंभीरता से नहीं लिया। स्थिति यह है कि शहीद के सम्मान में न तो प्रवेश द्वार का निर्माण हुआ और न ही कोई अन्य कार्य ताकि शहीद को अपने गांव में सम्मान मिल सके। लेकिन शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उल्लेखनीय है कि राजेन्द्र देश की सुरक्षा की तमन्ना लिए 1992 में त्रिपुरा स्टेट राइफ...