साहिबगंज, जुलाई 2 -- साहिबगंज। शहीद कुलदीप उरांव का शहादत दिवस बुधवार को मनाया गया। इस अवसर पर जैप नौ के पास स्थित उनके शहीद स्मारक पर कार्यक्रम गरिमापूर्ण ढंग से मनाया गया। इस अवसर पर सीआरपीएफ के ग्रुप केंद्र जमशेदपुर के सूबेदार मेजर रविशंकर तथा स्थानीय पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने शहीद कुलदीप उरांव का पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। शहीद की पत्नी वंदना उरांव, उनके बच्चों और उनके पिता घनश्याम उरांव ने भी पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। ज्ञात हो की 02 जुलाई 2020 को श्रीनगर में वैली क्विक एक्शन टीम के सदस्य के रूप में तैनात शहीद कुलदीप ओरांव ने अपनी अदम्य वीरता का परिचय दिया। उस रात 21:45 बजे श्रीनगर में एक मकान में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए वैली क्विक एक्शन ...