पलामू, सितम्बर 24 -- विश्रामपुर, प्रतिनिधि। शहीद जमादार दयाशंकर मिश्र को उनके शहादत दिवस पर बीमोड़ स्थित शहीद स्मारक परिसर में जुटे प्रशाशनिक पदाधिकारियों एवं स्थानीय गणमान्य लोगों ने उन्हें याद करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की । शहीद स्मारक परिसर में जुटी रेहला की पुलिस ने शस्त्र उल्टा कर शहीद मिश्र को शोक सलामी दी। सामूहिक रूप से सभी लोगों ने शहीद स्मारक पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नम आंखों से याद किया। कार्यक्रम में जूटे प्रशासन और क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने घटना को याद कर शहीद जमादार(एएसआई) दयाशंकर मिश्र की बहादुरी की चर्चा की। 23 सितंबर 1969 में मिश्र ने डकैतों से लड़ते हुए अपनी जान की आहुति देकर न सिर्फ अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया था बल्कि अदम्य साहस और बहादुरी का भी परिचय दिया था। उनकी याद में बी मोड़ परिसर में स्मारक भ...