आदित्यपुर, मार्च 5 -- गम्हरिया। शहीद सुनील महतो स्मारक रक्षा समिति की ओर से जमशेदपुर के दिवंगत सांसद सुनील महतो के 18वें शहादत दिवस पर छोटा गम्हरिया स्थित उनके समाधि स्थल पर कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर सर्वप्रथम उनके अनुज व आजसू केंद्रीय सचिव सुसेन महतो ने समाधि स्थल पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धाजंलि दी। तत्पश्चात विभिन्न दलों के कार्यकर्ताओं द्वारा श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। श्रद्धांजलि देने वालों में मुख्य रूप से झामुमो केंद्रीय सदस्य गणेश चौधरी, जिला संयोजक डॉ. शुभेन्दू महतो, लालबाबू सरदार, अमृत महतो, जगदीश महतो, सन्नी सिंह, शंकर मुखी, आजसू नेता महेश्वर महतो, कांग्रेस नेता फुलकान्त झा समेत कई नेता शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...