प्रयागराज, अगस्त 11 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व पदाधिकारियों ने विश्वविद्यालय प्रशासन को पत्र लिखकर मंगलवार को सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक छात्रसंघ भवन का हॉल और विश्वविद्यालय प्रवेश द्वार खोलने की मांग की है। पूर्व पदाधिकारियों ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के अध्यापक और छात्र अग्रिम पंक्ति में रहे हैं। 12 अगस्त 1942 को विश्वविद्यालय के छात्र लाल पद्मधर ने देश की आजादी के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया था। उनकी स्मृति में हर वर्ष छात्रसंघ भवन प्रांगण में स्थापित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण, दो मिनट का मौन और कचहरी स्थित उस स्थान तक अनुशासित जुलूस निकाला जाता है, जहां उन्हें गोली लगी थी। विनोद चंद दुबे, श्याम कृष्ण पांडेय, सतीश अग्रवाल, अनुग्रह नारायण सिंह, केके रॉय, कृष्...