मुरादाबाद, नवम्बर 22 -- महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज मुरादाबाद में वन्दे भारत राष्ट्रवादी संगठन की ओर से गुरु तेग बहादुर के 350वां शहीदी दिवस मनाया गया। इस मौके पर सर्वप्रथम गुरुद्वारा सिंह सभा मुरादाबाद के अध्यक्ष जसप्रीत सिंह, प्रदेश अध्यक्ष मेजर राजीव ढल, मंडल महामंत्री प्रखर सिंह, विमल कुमार, संजय कुमार, ग्रंथ सिंह, मनोज कुमार, प्रमोद सिद्धू ने गुरु तेग बहादुर के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित किए। प्रदेश अध्यक्ष मेजर राजीव ढल ने बताया कि किस प्रकार गुरु तेग बहादुर ने देश धर्म की रक्षा के लिए और कश्मीरी पंडितों के आह्वान पर अपना धर्म परिवर्तन नहीं किया। उन्होंने औरंगजेब से कहा था कि मैं शीश कटा सकता हूं लेकिन केश नहीं कटा सकता। मंडल महामंत्री प्रखर सिंह ने सुंदर देश भक्ति गीत गाकर गुरु तेग बहादुर को नमन किया। संचालन मंडल उपाध्यक्ष ग्रंथ सि...