देहरादून, नवम्बर 27 -- नवम गुरु तेग बहादुर साहिब, भाई मती दास, भाई सती दास, भाई दयाला जी की 350 वें शाहदत दिवस को समर्पित खालसा चेतना मार्च गुरुवार को श्री गुरुद्वारा गांधी ग्राम, कांवली रोड क्षेत्र में निकाला गया। खालसा चेतना मार्च गुरुद्वारा गांधी ग्राम से आरम्भ होकर कांवली रोड, सहारनपुर चौक, लक्खीबाग होता हुआ पलटन बाजार, राजपुर रोड, गांधी पार्क तक निकाला गया। चेतना मार्च में सबसे आगे युवाओं का जत्था चल रहा था। चेतना मार्च में लगातार अजीत नागड़ा बजाया जा रहा था। संगत धन गुरु तेग बहादुर साहिब का निरंतर जाप कर चल रही थी। खालसा जागृति मार्च का फूलों की बारिश से जगह जगह स्वागत किया गया। सभी को प्रसाद वितरण किया गया। आयोजन संगत के सहयोग से गुरुद्वारा गांधी ग्राम की कमेटी व अन्य गुरुद्वारा कमेटियों, उत्तराखंड सिख कोर्डिनेशन कमेटी द्वारा किया ग...