देवरिया, फरवरी 28 -- देवरिया, निज संवाददाता। बैतालपुर चीनी मिल चलाने की मांग को लेकर किसानों का गुरूवार को 112 वें दिन धरना जारी रहा। किसान नेताओं ने चंद्रशेखर आजाद की शहादत दिवस पर जुलूस मार्च निकाला। जुलूस कलेक्ट्रेट परिसर से निकलकर मेडिकल कॉलेज के उत्तरी गेट पर स्थित चंद्रशेखर स्मारक तक पहुंचा। वक्ताओं ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में चंद्रशेखर आजाद की कुर्बानी को भुलाया नहीं जा सकता। क्रांतिकारियों का सपना अधूरा है देश में मजदूर, किसान सड़कों पर आंदोलन को मजबूर हैं। इसमें अध्यक्ष बृजेंद मणि त्रिपाठी, विकास दुबे, राजेश आजाद, मनोज मणि त्रिपाठी, नक छेद सिंह,फूलचंद, राम सिंगार, शेर सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...