गिरडीह, जनवरी 13 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। 16 जनवरी को बगोदर में आहूत पूर्व विधायक महेंद्र सिंह के शहादत दिवस कार्यक्रम को लेकर सोमवार को माले प्रखंड कमेटी ने जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान माले नेता पूरन महतो, कन्हाई पांडेय और राजेश सिन्हा के अलावा अन्य नेताओं, सदस्यों व समर्थकों ने महुवाटांड़ कार्यालय से चतरो मोड़ तक पैदल मार्च किया। इस दौरान माले नेता व कार्यकर्ता झंडा लेकर चल रहे थे और बगोदर चलो का नारा लगा रहे थे। महेंद्र सिंह तुम जिंदा हो, खेतों और खलिहानों में, जनता के अरमानों में आदि नारे समर्थक लगा रहे थे। मौके पर राजेश सिन्हा व कन्हाई पांडेय ने बताया कि जिला कमेटी ने निर्णय लिया था कि 12 जनवरी को हरेक प्रखंड में झंडा बैनर लेकर 16 जनवरी शहीद कॉमरेड महेंद्र सिंह की शहादत दिवस में जाने के लिए जागरूकता लाना है। उसी को लेकर कार्यकम था।...