चक्रधरपुर, सितम्बर 7 -- गोईलकेरा। गुवा शहीद दिवस की तैयारियों को लेकर झामुमो गोईलकेरा प्रखंड समिति की एक बैठक हुई। बैठक में आगामी 8 सितंबर को शहादत दिवस पर गुवा में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में भाग लेने का निर्णय लिया गया। गोईलकेरा प्रखंड समिति द्वारा सुबह 8 बजे डेरोवां चौक में शहीद ईश्वर सरदार को श्रद्धांजलि देकर पदाधिकारी और कार्यकर्ता सेलाय शहीद स्थल प्रस्थान करेंगे। सेलाय में शहीदों को नमन कर गुवा के विशाल श्रद्धांजलि सभा में भाग लेने को रवाना होंगे। बैठक में गुरुजी जी अंतिम जोहार यात्रा कार्यक्रम के दौरान गोईलकेरा प्रखंड के छह शहीद स्थलों पर नुक्कड़ सभा करने का निर्णय लिया गया। बैठक में प्रखंड अध्यक्ष गणेश बोदरा, जिला उपाध्यक्ष अकबर खान, प्रखंड सचिव अघना कन्डुलना, हरिश बोदरा, सोमबारी बहान्दा, बरदान भुइंया, दिनेश नायक, प्रिंस खान इमरान ख...