लातेहार, जून 16 -- चंदवा, प्रतिनिधि। स्थानीय बुध बाजार स्थित शिव मंदिर प्रांगण में रविवार को प्रहलाद प्रसाद उर्फ लादू बाबू की दसवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। उक्त आयोजन शौण्डिक जायसवाल समाज के चंदवा इकाई की पहल पर आयोजित था। स्व. लादू बाबू की पत्नी सह पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष अनीता देवी, नरेश प्रसाद साहू, निर्मल शर्मा, रामनाथ गुप्ता, राजेश चंद्र पांडे समेत अन्य लोगों ने दीप प्रज्वलित कर उन्हें नमन किया। बारी-बारी से उपस्थित तमाम लोगों ने पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। समाज के प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद कुमार साहू ने कहा कि लादू बाबू समाज के हर वर्गों के लिए हमेशा खड़े थे। उन्होंने समाज हित में अपने प्राण की आहुति दे दी। उनकी प्रतिमा लगाने के नाम पर कुछ लोग गंदी राजनीति पर उतर आए हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी सूर...