गिरडीह, जनवरी 7 -- राजधनवार, प्रतिनिधि। 16 जनवरी बगोदर चलो व महेंद्र सिंह शहादत दिवस की तैयारी को लेकर परसन पंचायत भवन परिसर में भाकपा माले की मंगलवार को जीबी बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता भिखारी यादव व संचालन मुखिया रामदेव यादव ने की। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राजकुमार यादव शामिल हुए। उन्होंने 16 जनवरी शहादत दिवस में अधिक से अधिक लोगों के पहुंचने के लिए कार्यकर्ता को डोर टू डोर सम्पर्क स्थापित कर केलाढाब व परसन से बड़ी संख्या में जाने के लिए प्रेरित किया। कहा कि बगोदर में प्रत्येक वर्ष 16 जनवरी को कॉ. महेंद्र सिंह का शहादत दिवस मनाया जाता है और यह संकल्प लेने का समय होता है। इसके लिए आज जीबी बैठक रखी गई है। इस संकल्प में प्रवासी मजदूरों, अबुवा आवास से वंचित लोगों, छात्रों की छात्रवृत्ति, राज्य में मंईयां सम्मान योजना, फिर कें...