जामताड़ा, जुलाई 21 -- शहादत दिवस आयोजित कर माले ने दिवंगत को दी श्रद्धांजलि कुंडहित, प्रतिनिधि। भाकपा माले के दिवंगत नेता एके राय की याद में सोमवार को भाकपा माले की प्रखंड इकाई द्वारा शहादत दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पार्टी के सुशील मोहाली में झंडा फहराकर किया। इसके बाद पार्टी के जिला सचिव सुनील राणा की अध्यक्षता में पार्टी की बैठक हुई। वहीं बैठक के दौरान सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत नेता एक के राय को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान 28 जुलाई को चारु मजूमदार की याद में शहादत दिवस आयोजित करने को लेकर चर्चा की गई। इसके पूर्व जिले के सभी 50 शाखाओं का बैठक करने का निर्णय लिया गया। बैठक के दौरान जन संगठन के विस्तार तथा सदस्यता अभियान को लेकर की चर्चा कर आवश्यक निर्णय लिया गया। इस बैठक का संचालन पार्टी के प्रखंड सचिव सोमालाल मिर्धा न...