चतरा, जुलाई 13 -- इटखोरी प्रतिनिधि सावन के मौके पर भद्रकाली मंदिर परिसर स्थित शहस्त्र शिवलिंग महादेव मंदिर में जलाभिषेक को लेकर श्रद्धलुओं की काफी भीड़ उमड़ रही है। मां भद्रकाली मंदिर परिसर में शहस्त्र शिवलिंग महादेव मंदिर में स्थापित शिवलिंग अपने आप में अनूठा है। खास बात यह कि इस शहस्त्र शिवलिंग का जलाभिषेक करने पर एक साथ 1008 शिवलिंग का जलाभिषेक स्वत: होता है। सूत्रों के अनुसार यहां शहस्त्र शिवलिंग महादेव की पूजा बारह सौ वर्षों से होते आ रही है। 1008 शिवलिंग को अपने आप में समाहित करने वाले इस अनूठे शिवलिंग को नौंवी शताब्दी काल में स्थापित किया गया था । सावन के पहले पावन दिवस पर इस शहस्त्र शिवलिंग का जलाभिषेक करने बाबा के भक्त दूर-दूर से आकर जलाभिषेक किया। शहस्त्र शिवलिंग में 1008 छोटे-छोटे शिवलिंग उत्कीर्ण किए गए हैं दरअसल बारह सौ वर्ष पू...