धनबाद, मई 9 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता मानसून की दस्तक पर नगर निगम ने ड्रेनेज सिस्टम में सुधार को लेकर काम शुरू किया है। निगम के 31 वार्डों में लगभग 25 करोड़ खर्च कर ड्रेन बनाया जाएगा। लगभग हर वार्ड में 50 लाख से डेढ़ करोड़ रुपए ड्रेन निर्माण में खर्च किए जाएंगे। शहर के मोहल्ले में ड्रेनेज सिस्टम की कमी की खबरों को आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने ने अपने बोले धनबाद के कई अंकों में प्रकाशित किया था। इसपर ही निगम ने संज्ञान लिया है। नगर निगम ने आठ लेन सड़क के किनारे नए मोहल्ले में ड्रेन बनाने पर विशेष फोकस किया है। इसमें सुसनीलेवा हाड़ी बस्ती से रघु साव के घर से लेकर डीसी ऑफिस बउंड्री तक ड्रेन का निर्माण किया जाएगा। इस मद में 98 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। वहीं वार्ड नंबर 21 में धैया मध्य विद्यालय में जलजमाव की समस्या के निदान के लिए एक करोड़ ...