देहरादून, दिसम्बर 10 -- देहरादून। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने निगम देहरादून के 27 वर्ष पूरे होने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा 47 करोड़ रुपए की विभिन्न योजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर सरकार पर हमला बोला है। कहा कि स्मार्ट सिटी के नाम पर पंद्रह सौ करोड़ रुपए खर्च कर शहर के हालात नहीं सुधरे है। बुधवार को कैंप कार्यालय में पत्रकारों से वर्ता के दौरान सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि देहरादून की नागरिक सुविधाएं जिस बुरे हाल में हैं उतने बुरे हाल में कभी नहीं रहे। महानगर के सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट का कोई स्थाई प्लान नगर निगम के पास नहीं है जिसके कारण रोजाना डंपिंग ग्राउंड के आस-पास के लोग आंदोलनरत रहते हैं। महानगर में घर-घर कूड़ा उठाने की व्यवस्था आए दिन चरमरा जाती है। धस्माना ने...