देवरिया, नवम्बर 8 -- देवरिया, निज संवाददाता। शहर हो या गांव, आज छुट्टा पशु पूरे जिले में लोगों के लिए आफत बन गए हैं। सड़कों पर आवारा पशुओं का झुंड हर दिन देखने को मिल जाएगा। सड़कों पर छुट्टा पशुओं के घूमने के चलते आए दिन हादसे भी हो रहे हैं और लोगों की जान तक जा रही है। छुट्टा पशुओं से रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन से लेकर शिक्षण संस्थान व पार्क भी अछूता नहीं है। अब सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद माना जा रहा है कि इनको लेकर व्यवस्थाएं सख्त की जाएंगी। ऐसे तो छुट्टा पशुओं के लिए कुछ जगहों पर आश्रय स्थल बनाया गया है, लेकिन उसमें छुट्टा पशुओं के रखने के पर्याप्त इंतजाम नहीं है। जिसके चलते शहर में यह पशु झुंड बना कर सड़कों पर हर दिन घूमते हुए नजर आते हैं। इन पशुओं को एक साथ देख राहगीरों को खुद ही इनसे दूरी बनाते हुए दूसरे रास्तों से गुजरना पड़ता...