सीवान, फरवरी 17 -- सीवान। शहर से होकर गुजरने वाली दाहा नदी वर्तमान में गंभीर प्रदूषण का शिकार हो गई है। नदी में भारी मात्रा में कचरा, प्लास्टिक, गंदा पानी, घरेलू व औद्योगिक कचरे का अंबार लगा हुआ है। इससे न केवल जल प्रदूषण बढ़ रहा है, बल्कि आसपास के इलाकों में दुर्गंध, जलजनित बीमारियों व पर्यावरणीय असंतुलन की समस्या भी उत्पन्न हो रही है। यदि समय रहते साफ-सफाई व संरक्षण के ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो यह नदी नाले में बदल जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...